You are currently viewing जालंधर में कन्फेक्शनरी स्टोर मालिक धोखाधड़ी का शिकार, सस्ते भाव में डॉलर देने का लालच देकर थमाई रद्दी; 3.55 लाख लेकर फरार

जालंधर में कन्फेक्शनरी स्टोर मालिक धोखाधड़ी का शिकार, सस्ते भाव में डॉलर देने का लालच देकर थमाई रद्दी; 3.55 लाख लेकर फरार

जालंधर: जालंधर में गोराया की न्यू मार्केट के रहने वाले शर्मा कन्फेक्शनरी स्टोर के मालिक अर्जुन शर्मा से 3.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस संबंध में जालंधर देहात पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने अर्जुन शर्मा के बयान पर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दुकानदार अर्जुन शर्मा ने बताया कि बीते दिन एक ग्राहक उनकी दुकान पर अमेरिकी डॉलर लेकर आया था। जहां उसने पैसे अमेरिकी डॉलर से दिए। जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को बातों में लगा लिया और कहा कि उसके पास और भी डॉलर पड़े हैं, वह उन्हें सस्ते भाव में दे देगा।

पीड़ित को ठग ने फोन कर बीते दिन फगवाड़ा बुला लिया। पुलिस को अर्जुन ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर डॉलर लेने के लिए फगवाड़ा की ओर चला गया। पीड़ित के पास उस वक्त करीब 3.55 लाख रुपए थे। जब पीड़ित बुलाई गई जगह पर पहुंचा तो वहां पर दो नौसरबाज आ धमके। आरोपियों ने आते ही पीड़ित को एक बैग थमाया और पीड़ित का पैसे वाला बैग ले लिया। बैग लेते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

पीड़ित ने जब बैग खोला तो देखा कि बैग में सिर्फ 2-3 अमेरिकी डॉलर थे, बाकी सारी रद्दी पड़ी हुई थी। पीड़ित ने दोनों युवकों का पीछा भी किया, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Confectionery store owner in Jalandhar became victim of fraud, handed over junk by luring him to give dollars at cheap price; Absconded with Rs 3.55 lakh