You are currently viewing माता बगलामुखी दर्शन के लिए CM चन्नी पहुंचे हिमाचल, परिवार समेत लिया आशीर्वाद

माता बगलामुखी दर्शन के लिए CM चन्नी पहुंचे हिमाचल, परिवार समेत लिया आशीर्वाद

शिमला: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में परिवार सहित माता बगलामुखी धाम का आशीर्वाद लिया। वे विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट से सीधे ही माता बंगलामुखी धाम रवाना हो गए है। मीडिया से बातचीत के दौरान चन्नी ने कहा कि यह उनका निजी दौरा है। वो परिवार सहित आए हैं। माता बंगलामुखी धाम में ही आज रात रूकने का कार्यक्रम है। उन्होंने कोई भी राजनीतिक टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

ऐसी मान्यता है कि बंगलामुखी माता के आशीर्वाद से मनोवांछित फल मिलता है और शत्रुओं का नाश होता है। मंदिर में देश के कई नामी हस्तियां आती है। पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान मां का मंदिर बनवाया था। पहले रावण, उसके बाद लंका पर जीत के लिए भगवान श्रीराम ने शुत्र नाशिनी मां बंगलामुखी की पूजा की थी। मां को पितांबरी भी कहा जाता है।

CM Channi reached Himachal for Mata Baglamukhi Darshan, took blessings along with family