बीजिंग: चीन ने दावा किया है कि वर्ष 2020 में पूरी दुनिया में फैली कोविड-19 महामारी का वायरस वास्तव में अमेरिका से उत्पन्न हुआ था। चीन का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 वायरस के वुहान स्थित प्रयोगशाला से लीक होने की बात कही थी।
चीनी सरकार ने अपने बयान में कहा, महत्वपूर्ण सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि चीन में फैलने से पहले कोविड-19 शायद अमेरिका में ही सामने आ चुका था।
चीन ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी से निपटने में अपनी पूरी तरह से नाकामी का सामना करने के बजाय, अमेरिकी सरकार ने दोष दूसरों पर मढ़ने की कोशिश की है और बेशर्मी से राजनीति करके लोगों का ध्यान भटका रही है।
View this post on Instagram
china-makes-sensational-claim-about-corona-virus