You are currently viewing DIPS में फन एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों ने सीखा गणित

DIPS में फन एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों ने सीखा गणित

जालंधर: विद्यार्थियों की गणित विषय में रूचि बढ़ाने और उसे आसान बनाने के लिए डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में प्री प्राइमरी विंग द्वारा मॉक एक्टिविटी का आयोजन किया गया। मॉक गतिविधि में विद्यार्थियों को गणित की विभिन्न शेप, करंसी, भार, टाइम आदि गतिविधि का आयोजन किया गया। इसके अंर्तगत बच्चों को दैनिक जीवन में हिसाब के महत्व को समझाया गया। बच्चों के लिए स्टेशनरी का स्टाल सजाया गया , जिसमें बच्चों ने पैसे देकर सामान खरीदा और बेचा। इस दौरान उन्हें बिल बनाना व उसे चैक करना सिखाया गया।

गतिविधि को कक्षा के हिसाब से विभिन्न भागों में बांटा गया। इसमें आओ गिनती करें, कटिंग टेबल आदि गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने नंबर गेम्स खेली और खूब एंजाय किया। इन गतिविधियों के दौरान बच्चों को बताया जब बाजार जाते है तो किस तरह से हमें परचेजिंग करनी चाहिए। प्रिंसिपल बेला कपूर ने कहा जब बच्चे गणित को फन की तरह लेंगे तो हम आसानी से हर चीज सीख सकते है। इन गतिविधियों के माध्यम से गणित को लेकर बच्चों के मन में जो डर या शंकाए होती है वह आसानी से दूर हो जाती है। एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के मानसिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण होती है।

Children learned maths through fun activities at DIPS