जालंधर ( अमन बग्गा ) पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने धार्मिक संस्थाओं पर नतमस्तक होने का सिलसिला जारी है । आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नूरमहल स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के आश्रम में पहुंच कर श्री आशुतोष जी महाराज के चरणों मे माथा टेका और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर चन्नी ने संस्थान के प्रतिनिधियों के संग मुलाकात की और आश्रम एवं कामधेनु गोशाला का भ्रमण करते हुए संस्थान की विविध आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी प्रशंसा की.





