You are currently viewing केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में इटालियन फर्म पर लगा प्रतिबंध हटाया

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में इटालियन फर्म पर लगा प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली (PLN- Punjab Live News) केंद्र सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला करते हुए 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में प्रतिबंध झेल रही इटालियन फर्म लियोनार्डो को राहत देते हुए कंपनी पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय कंपनी के खिलाफ अपनी जांच जारी रखेगी। कंपनी को अब समझौता नए सिरे से करना होगा। आपको बता दें कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 2013-14 में अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भ्रष्टाचार सामने आने पर इटालियन फार्म के साथ किसी भी प्रकार की डील पर रोक लगा दी गई थी।

3600 करोड़ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में ईडी ने राजीव सक्सेना नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक, राजीव सक्सेना दुबई में रह रहा था, जिसे 2019 में भारत लाया गया था और उसकी गिरफ्तारी की गई थी। अब सरकार ने प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।

central government lifted the ban on Italian firm in VVIP helicopter scam of Rs 3600 crore