You are currently viewing CBSE छात्र ध्यान दें: अब नहीं होंगे 10वीं बोर्ड के बचे हुए Exams, MHRD ने ट्वीट कर दी जानकारी

CBSE छात्र ध्यान दें: अब नहीं होंगे 10वीं बोर्ड के बचे हुए Exams, MHRD ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

 

 

नई दिल्ली: सीबीएसई छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने मंगलवार को कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा की, जिसके अनुसार देश भर में अब 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी। मंत्रालय ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों को छोड़कर, देश भर में कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई भी बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

 

 

 

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट में लिखा, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के छात्रों को छोड़कर, दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का समय दिया जाएगा।