You are currently viewing राष्ट्रपति पद के लिए BJP ने खेला आदिवासी कार्ड, इन्हें घोषित किया अपना उम्मीदवार; केंद्र ने दी Z+सुरक्षा

राष्ट्रपति पद के लिए BJP ने खेला आदिवासी कार्ड, इन्हें घोषित किया अपना उम्मीदवार; केंद्र ने दी Z+सुरक्षा

नई दिल्ली: आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी नीत NDA ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद दी। नड्डा ने कहा, ‘आज की संसदीय बोर्ड की मीटिंग में हम सभी लोग इस मत पर आए कि बीजेपी और NDA अपने सभी घटक दलों के साथ बातचीत करते हुए राष्ट्रपति के लिए अपना प्रत्याशी घोषित करे। NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू के नाम पर मुहर लगाई गई है।’ द्रौपदी मुर्मू ओडिशा से आनेवाली आदिवासी नेता हैं। NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को केंद्र ने Z+सुरक्षा दी है।

BJP played tribal card for the post of President, declared them as its candidate; Center has given Z+ security