मालेरकोटला: पंजाब की मालेरकोटला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी गतिविधियों के तहत गोपनीय जानकारी प्रदान करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पर भारतीय सेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के साथ साझा करने का आरोप है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, पहले एक संदिग्ध को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के आधार पर, दूसरे आरोपी की पहचान कर उसे भी धर दबोचा गया।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दोनों आरोपियों को जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने इस सफलता को पंजाब पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और दोहराया कि पंजाब पुलिस भविष्य में भी देश और राज्य की सुरक्षा के लिए इसी तरह मुस्तैदी से काम करती रहेगी।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गोपनीय जानकारी के बदले ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर रहे थे। वे अपने पाकिस्तानी हैंडलर के लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर जासूसी की गतिविधियों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
View this post on Instagram
Big success: Punjab Police arrested two spies linked to Pakistan