जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में जालंधर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के बाद पुलिस ने उनके पास से 12 मैगजीन समेत 8 हथियार बरामद किए हैं।
बता दें कि कथित आरोपियों के कुछ साथियों को जालंधर पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद गिरोह से करीब 25 हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा कूरियर कंपनी के संचालक को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद अफीम की कुल बरामदगी 29 किलोग्राम हो गई है।
इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट रैकेट के संगठित नेटवर्क की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। जांच के बाद दोनों मामलों में भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए 4 लोगों के पास से 8 हथियार और 12 मैगजीन बरामद किए गए हैं, जिससे जब्त किए गए हथियारों की कुल संख्या 25 हो गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Big success for Jalandhar Police, 4 people arrested along with huge quantity of weapons and drugs.