अमृतसर: जग्गू भगवानपुरिया गैंग के फरार अपराधी नितिन नाहर को उसके दो साथियों के साथ एजीटीएफ और सीआईए अमृतसर ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा, इन अपराधियों की गिरफ्तारी से तीन सुनियोजित हत्याएं और फिरौती की कई कोशिशें टल गई हैं। पुलिस ने 9 जिंदा कारतूस के साथ 3 हथियार भी बरामद किए हैं। फ़िलहाल आगे की जांच चल रही है।
Big success: absconding criminal of Jaggu Bhagwanpuria gang arrested along with two accomplices weapons also recovered