You are currently viewing पंजाब में बड़ी वारदात, आपसी रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से युवक को उतारा मौत के घाट

पंजाब में बड़ी वारदात, आपसी रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से युवक को उतारा मौत के घाट

रईया: नजदीकी गांव लिधड़ में बीती शाम आपसी रंजिश के चलते एक युवक की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव लिधड़ निवासी अर्शदीप सिंह (25) पुत्र शमशेर सिंह के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मृतक के पिता शमशेर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका गांव के ही सुखबीर सिंह, साहिलप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह और मनप्रीत सिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले की शिकायत उन्होंने रईया पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। हालांकि, पुलिस द्वारा कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शमशेर सिंह के अनुसार, आरोपी उन पर लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी पुरानी रंजिश के चलते रविवार की शाम को उक्त आरोपियों ने भलाईपुर भट्ठे के पास उनके बेटे अर्शदीप सिंह पर किर्चे (तेजधार हथियार) से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big incident in Punjab, due to personal enmity a young man