You are currently viewing पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में हुए शामिल

पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में हुए शामिल

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासत में एक और धमाका हुआ है। पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्दू मूसेवाला की भी पंजाब की सियासत में एंट्री हो गई है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और राजा वडिंग ने शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई।

सिद्धू मूसेवाला के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव और भी दिलचस्प हो गए हैं क्योंकि बीते दिनों सोनू सूद ने भी अपनी बहन को भी राजनीति में उतारा था और उन्होंने खुद भी राजनीति में आने के संकेत दिए थे।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिसे भुनाने के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग के जरिए मूसेवाला को कांग्रेस में लाया गया है। सिद्धू मूसेवाला पहले ही राजनीति में आने की इच्छा जता चुके हैं। वह मानसा से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। बाकी पंजाब में कांग्रेस उनसे प्रचार कराएगी। उनकी मां चरण कौर गांव की सरपंच भी हैं।