You are currently viewing बिजली संकट के बाद पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी दफ्तरों में AC बंद

बिजली संकट के बाद पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी दफ्तरों में AC बंद

चंडीगढ़: बिजली संकट के बाद पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि सरकारी दफ्तरों में अगले तीन दिन एसी बंद रखे जाएं। लाइटें भी आवश्यकतानुसार चालू की जानी चाहिए। पंजाब सरकार द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार अगले तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालयों, निगमों और बोर्डों में एसी बंद रखे जाने चाहिए। इसके अलावा, जब जरूरत न हो तो लाइट बंद रखी जाएं।

बता दें कि पंजाब में बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है। कैप्टन सरकार के विरोध में किसानों के साथ-साथ शहरी लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें सिर्फ 4 से 5 घंटे बिजली मिल रही है जबकि घरेलू बिजली पूरी रात नहीं आ रही।

पंजाब सरकार तीन निजी ताप विद्युत संयंत्रों को 20,000 करोड़ रुपये की निर्धारित राशि का भुगतान कर रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह 500 करोड़ रुपए बचाने और अधिक बिजली खरीदने की बात वित्त विभाग से कर रहे थे। इन सबके बावजूद राज्य में बिजली की आपूर्ति बेहद खराब स्थिति में है। लंबे समय से चली आ रही बिजली कटौती ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है और आम जनता कैप्टन सरकार से जूझ रही है।

Big decision of Punjab government after power crisis, AC closed in government offices