You are currently viewing सीएम चन्नी का बड़ा ऐलान- पंजाब में पेट्रोल 10 और डीजल 5 रुपए हुआ सस्ता

सीएम चन्नी का बड़ा ऐलान- पंजाब में पेट्रोल 10 और डीजल 5 रुपए हुआ सस्ता

चंडीगढ़ (PLN- Punjab Live News) पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यों के लोगों को बड़ी राहत दी है। चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में पेट्रोल 10 और डीजल 5 रुपए सस्ता कर दिया है।यह फैसला आज रात से लागू हो जाएगा। अब पेट्रोल करीब 95 रुपए और डीजल 84 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

इस मौके पर सीएम चन्नी ने कहा कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कंट्रोल नहीं कर रही है, लेकिन पंजाब सरकार ने लोगों के हित में फैसला लेते हुए पेट्रोल 10 और डीजल 5 रुपए सस्ता कर दिया है।

यह आदेश आज रात 12:00 बजे से लागू हो जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले दिवाली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी थी, इसके चलते देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई थी।

Big announcement of CM Channi Petrol became cheaper by Rs 10 and diesel by Rs 5