You are currently viewing सरकारी कर्मचारियों को भगवंत मान सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

सरकारी कर्मचारियों को भगवंत मान सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत ग्रुप बीमा योजना की दरों में फेरबदल किया गया है। 32 साल बाद योजना में संशोधन किया गया है।

ग्रुप बीमा योजना की राशि में 4 गुना वृद्धि की गई है और यह वृद्धि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भी इसे मंजूरी दे दी है। चीमा ने कहा कि यह योजना कर्मचारियों के भविष्य की देखभाल के लिए लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार से ग्रुप बीमा योजना की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सेवानिवृत्ति के समय 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख 20000 रुपए की अदायगी की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 4 लाख 80000 रुपए कर दिया गया है जो 1 जनवरी 2023 से अमल में लाई जाएगी। मौजूदा समय में ग्रुप ए के अफसरों के 120 रुपए जीआईएस के रुप में सैलरी से कटौती की जाती है और इसकी अदायगी 1 लाख 20000 रुपए दी जाती है पर अगले साल यह कटौती 480 रुपए प्रति महीना और अदायगी 4 लाक 80,000 रुपए कर दी जाएगी।

ग्रुप बी के कर्मचारियों के लिए दर 60 रुपए है और भुगतान 60,000 रुपए है। जिसे बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है और भुगतान को बढ़ाकर 2 लाख 40 हजार रुपये कर दिया गया है।

इसी तरह ग्रुप सी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती पहले 30 रुपये थी और भुगतान 30,000 रुपए था जिसे अब बढ़ाकर 120 रुपये प्रति माह कर दिया गया है और भुगतान को बढ़ाकर 1 लाख 20,000 रुपये कर दिया गया है। ग्रुप डे के लिए दर 15 रुपये थी और भुगतान 15,000 रुपये था जिसे बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया है और भुगतान को बढ़ाकर 60,000 रुपए कर दिया गया है। भगवंत मान की सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Bhagwant Mann government gave a big gift to government employees