नई दिल्ली: अब वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा होंगे। बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी पद से हटा दिया है। इससे पहले कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने कोहली से स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने को कहा था। लेकिन कोहली के नहीं मानने पर बोर्ड ने रोहित शर्मा को टीम की बागडोर थमा दी।
बीसीसीआई ने विराट कोहली को स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया था। इसके बाद चयन समिति ने बुधवार को विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत के एकदिवसीय कप्तान के रूप में नामित करने के अपने फैसले की घोषणा की। विराट कोहली की बर्खास्तगी की बात बीसीसीआई के बयान में भी शामिल नहीं किया गया था, जिसमें केवल यह कहा गया था कि चयन समिति ने रोहित को एकदिवसीय और टी 20 आई टीमों के कप्तान का नाम देने का फैसला किया है।
राष्ट्रीय चयन समिति और बीसीसीआई ने विराट को कप्तानी से हटा दिया जिनकी महत्वाकांक्षा शायद 2023 वनडे वर्ल्ड कप में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की अगुआई करने की होगी। जिस क्षण भारत टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ, कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे।
अंत में ऐसा लगता है कि विराट कोहली को बीसीसीआई के पास उनको बर्खास्त करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। इसके बाद बीसीसीआई ने आगे बढ़कर ऐसा ही किया। विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम के कप्तान बने थे।
BCCI handed over the reins of the team to Rohit Sharma after Kohli did not agree, the board had given 48 hours time