नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिससे उनके टेस्ट करियर को लेकर चल रही अटकलों का अंत हो गया। अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। 36 साल के कोहली ने यह घोषणा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की।
विराट कोहली का यह संन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे। इससे पहले, कोहली ने टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।
कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरुआत जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में की थी। उस मैच में कोहली ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। कोहली का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जनवरी 2025 में हुआ था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे।
कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, और इस दौरान 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं, जो उनके शानदार करियर का प्रमाण हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार टेस्ट खेला
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी उपस्थिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दिखाई थी। उस दौरे पर भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जमाया था, लेकिन इसके बाद वह फॉर्म में संघर्ष करते नजर आए थे।
विराट कोहली का योगदान
विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और बल्लेबाजी के शानदार कौशल से क्रिकेट की दुनिया में अपार सफलता प्राप्त की। उनके टेस्ट करियर में योगदान हमेशा याद किया जाएगा, और वह भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाएंगे।
अब विराट कोहली का ध्यान केवल वनडे क्रिकेट पर केंद्रित होगा, जहां वह भारत के लिए अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी अहम भूमिका निभाने की तैयारी में होंगे।
View this post on Instagram
bad-news-for-virat-kohlis-fans-the-cricketer-made-a-big-announcement