अबोहर: पंजाब के अबोहर शहर के पुलिस स्टेशन नंबर एक में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की नवविवाहित बेटी की बीती रात उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिवार ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन नंबर एक में तैनात ASI लालचंद (जो फिलहाल पीसीआर कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं) की दो बेटियां और दो बेटे हैं। उनकी बड़ी बेटी रीटा काफी पढ़ी-लिखी थी और लगभग 18 दिन पहले ही उसका विवाह हरियाणा के कालियांवाली गांव के रहने वाले गोमद राम के बेटे मनोज के साथ हुआ था।
ASI लालचंद ने बताया कि शादी के बाद जब रीटा करीब 10 दिन पहले पहली बार अपने मायके आई थी, तो उसने अपने भाई चरणजीत को बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज में कार न लाने के लिए ताना मारते हैं और परेशान करते हैं। इस पर चरणजीत ने कुछ दिनों बाद अपने पिता से बात करने के बाद अपनी बहन को आश्वासन दिया था कि वे अपनी हैसियत के अनुसार उसे कार देने की व्यवस्था करेंगे।
इस बातचीत को अभी आठ दिन ही हुए थे कि बीती रात जब ASI लालचंद ड्यूटी पर थे, तभी रीटा के ससुर गोमद राम ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई है। यह सुनकर लालचंद ने तुरंत अपने बेटे चरणजीत को बहन का हाल जानने के लिए कालियांवाली भेजा।
ससुराल पहुंचकर चरणजीत ने जो देखा, वह हृदय विदारक था। उसकी बहन रीटा मृत पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रही थी। चरणजीत ने तुरंत वहां से अपने पिता को इस दुखद खबर से अवगत कराया। सूचना मिलते ही ASI लालचंद अपने कुछ पुलिस साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और बेटी के शव को वहां से लाकर मोर्चरी में रखवा दिया।
मोर्चरी के बाहर ASI लालचंद ने नम आंखों और भारी आवाज में कहा कि उन्होंने पूरी जिंदगी पुलिस विभाग में पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई है, लेकिन आज उन्हें खुद अपनी बेटी के लिए इंसाफ की भीख मांगनी पड़ रही है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पंजाब सरकार और उच्च पुलिस अधिकारियों से भावुक अपील करते हुए मांग की कि उनकी बेटी रीटा के पति मनोज, ससुर गोमद राम और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि कोई और बेटी भविष्य में दहेज के लोभियों का शिकार न बने। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
ASI’s newly married daughter dies under suspicious circumstances