श्री मुक्तसर साहिब: कनाडा से पंजाबी युवक की मौत की खबरें थम नहीं रही हैं। हर साल पंजाब से बड़ी संख्या में युवा रोजी-रोटी की तलाश में या सुनहरे भविष्य की उम्मीद में विदेश ले जाते हैं, लेकिन कई बार उनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं की होती।
ऐसा ही एक मामला श्री मुक्तसर साहिब से सामने आया है जहां एक युवक की कनाडा में मौत हो गई। मृतक की पहचान नवराज सिंह के रूप में हुई है। वह कनाडा के ओन्टारियो में रहता था और पिछले कुछ दिनों से लापता था। नवराज का शव हैमिल्टन में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। नवराज अगस्त 2022 में कनाडा गए थे। नवराज की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Another Punjabi youth dies in Canada, Navraj was missing for a few days; dead body found hanging from a tree