जालंधर: जालंधर के आदमपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर के रामामंडी स्थित सैनिक विहार के निवासी तरसेम सिंह के रूप में हुई है।
घटना रविवार को आदमपुर के सागर होटल के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक के ड्राइवर ने बुजुर्ग की एक्टिवा को टक्कर मारी और फिर ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बारे में केस दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब इस हादसे के कारणों और जिम्मेदारी का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार, तरसेम सिंह अपने किसी निजी काम के सिलसिले में आदमपुर आए थे और काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद आदमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इस हादसे के बाद पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके और दोषी को पकड़कर सजा दिलाई जा सके।
View this post on Instagram
An elderly man riding an Activa died after being hit by a truck in Jalandha