You are currently viewing सीजफायर के बाद DC हिमांशु अग्रवाल की जालंधर वासियों से अपील, बोले- शहर में स्थिति सामान्य, ये काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

सीजफायर के बाद DC हिमांशु अग्रवाल की जालंधर वासियों से अपील, बोले- शहर में स्थिति सामान्य, ये काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

जालंधर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम (सीजफायर) के बाद जालंधर के उपायुक्त (डी.सी.) डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। उन्होंने जालंधर शहर में स्थिति सामान्य होने की पुष्टि करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा, “जालंधर में सब कुछ ठीक है। हमें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि यहां चिंता की कोई बात नहीं है और शहर में सभी गतिविधियां सामान्य रूप से शुरू हो सकती हैं।” उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना लगातार सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

हालांकि, डी.सी. ने जालंधरवासियों से एहतियात बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने विशेष रूप से पटाखे फोड़ने, ड्रोन उड़ाने और असत्यापित सोशल मीडिया संदेशों को आगे (फॉरवर्ड) भेजने पर पाबंदी लगाने की अपील की है। उनका कहना था कि इन गतिविधियों से शहर में अनावश्यक रूप से डर का माहौल पैदा हो सकता है।

डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के खतरे की कोई सूचना मिलती है तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा और नागरिकों को समय पर सूचित करेगा।

After the ceasefire, DC Himanshu Aggarwal appealed to the people of Jalandhar,