चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद पंजाब में पिछले दो दिनों से स्थिति सामान्य बनी हुई है। इसी क्रम में, राज्य के 18 जिलों में आज से स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट और बरनाला जिलों में एहतियातन स्कूल अभी भी बंद रखे गए हैं।
इस बीच, जालंधर में रात के समय पटाखे बजाने को लेकर थाना डिवीजन 8 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के दौरान डर पैदा करने के उद्देश्य से यह आतिशबाजी की गई थी।
उधर, प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर गुरदासपुर के बटाला, फिरोजपुर और पठानकोट में ब्लैकआउट की हिदायत दी थी। युद्ध जैसे हालात बनने के बाद सीमावर्ती गांवों को खाली कर दिया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। पठानकोट और जम्मू सीमा पर भी रविवार को बाजार खुल गए, जिससे जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है।
View this post on Instagram
after-india-pak-ceasefire-situation-in-punjab-is-becoming-normal