You are currently viewing दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) कोरोनावायरस ने देश भर में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर राज्य सरकारों ने भी पाबंदी लगा दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 2 जनवरी को मनोज तिवारी खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोनावायरस टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मनोज तिवारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना वायरस होने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल ही दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया था। इससे पहले वे लखनऊ में एक रैली को संबोधित करके आए थे।

राजधानी दिल्ली में इस समय कोरोनावायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, करीब 230 दिन के बाद कोरोना के मामले 4000 के पार हो चुके हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार और सेहत विभाग की मुश्किलें भी बढ़ा दी है।

After Delhi CM Arvind Kejriwal now MP Manoj Tiwari is also corona infected self isolated himself