You are currently viewing पंजाब विजिलेंस का एक्शन: जालंधर नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पेक्टर 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, आर्किटेक्ट भी गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस का एक्शन: जालंधर नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पेक्टर 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, आर्किटेक्ट भी गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम जालंधर के कर्मचारियों की मिलीभगत से लैंड यूज चेंज (सीएलयू) सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में रामा मंडी स्थित मैक्स एसोसिएट्स के मालिक आर्किटेक्ट राजविंदर सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

इस मामले में जालंधर नगर निगम में बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आर्किटेक्ट के बिचौलिए सुखविंदर शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आर्किटेक्ट के उनके अन्य साथी वरुण, जो जालंधर नगर निगम के एक ड्राफ्ट्समैन और बिल्डिंग इंस्पेक्टर (अतिरिक्त प्रभार) हैं, अभी भी फरार हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि तरुणवीर सिंह, मास्टर तारा सिंह नगर, जालंधर की शिकायत पर उक्त आर्किटेक्ट को गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना जालंधर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आम लोगों से रिश्वत लेने के तरीके की भी जांच की जाएगी।

Action of Punjab Vigilance: Jalandhar Municipal Corporation’s building inspector caught red-handed taking bribe of 60 thousand, architect also arrested