You are currently viewing बिहार में MBBS करने वाले पंजाब के छात्र ने समाप्त की जीवन लीला, हॉस्टल में फंदे से लटकती मिली लाश

बिहार में MBBS करने वाले पंजाब के छात्र ने समाप्त की जीवन लीला, हॉस्टल में फंदे से लटकती मिली लाश

गुरदासपुर: बिहार में मेडिकल की पढ़ाई (MBBS) कर रहे पंजाब के एक नौजवान छात्र द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। छात्र का शव उसके कॉलेज हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय सहजवीर के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के रानीआ गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सहजवीर बिहार के एक मेडिकल कॉलेज में MBBS के पहले सेमेस्टर का छात्र था।

आत्महत्या के कारणों का अभी पूरी तरह पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि सहजवीर अपनी पढ़ाई को लेकर गहरे डिप्रेशन या दबाव में था, जिसके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही सहजवीर का परिवार गुरदासपुर से बिहार के लिए रवाना हो गया है ताकि उसके पार्थिव शरीर को वापस पंजाब लाया जा सके। इस घटना से मृतक छात्र के परिवार और पैतृक गांव में शोक की लहर है।

A student from Punjab who was pursuing MBBS in Bihar committed suicide