फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट जिले में कोटकपूरा-मुक्तसर रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में जाने-माने पंजाबी गीतकार गुरसेवक सिंह बराड़ की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार रात को मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में गुरसेवक सिंह बराड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार रात लगभग 8:45 बजे हुआ। गीतकार गुरसेवक सिंह बराड़ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटकपूरा से अपने पैतृक गांव खोखर (जिला मुक्तसर) वापस लौट रहे थे। जब वे कोटकपूरा-मुक्तसर रोड पर गांव खारा/खारकोल के पास बराड़ ढाबे के नजदीक पहुंचे, तभी उनकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि गुरसेवक सिंह बराड़ को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने गुरसेवक सिंह बराड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरसेवक सिंह बराड़ अपने पीछे बुजुर्ग पिता, पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी अचानक मौत से पूरे गांव और खासकर उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि वे घर में अकेले कमाने वाले सदस्य थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनके बयान के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।
View this post on Instagram
a-mountain-of-sorrow-fell-on-the-family-this-famous-punjabi-singer