You are currently viewing जालंधर में रातों-रात करोड़पति बना कबाड़ी वाला, 2.5 करोड़ की लगी लॉटरी; पत्नी के नाम पर खरीदा था टिकट

जालंधर में रातों-रात करोड़पति बना कबाड़ी वाला, 2.5 करोड़ की लगी लॉटरी; पत्नी के नाम पर खरीदा था टिकट

जालंधर: जालंधर जिले के कस्बा आदमपुर में एक बुजुर्ग कबाड़ी के लिए बड़ी खुशखबरी है। 67 वर्षीय प्रीतम लाल जग्गी ने लॉटरी में ढाई करोड़ रुपए जीत लिए हैं। यह टिकट उन्होंने राखी के अवसर पर मात्र 500 रुपए में खरीदा था।

प्रीतम लाल जग्गी, जो पिछले 50 वर्षों से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं, ने बताया कि उन्हें विश्वास था कि एक दिन उनकी किस्मत जरूर चमकेगी। उन्हें अखबार के माध्यम से पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है, लेकिन शुरू में उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ। जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी ने उन्हें फोन किया, तब जाकर उन्हें यकीन हुआ कि वास्तव में उन्होंने बड़ी रकम जीती है।

प्रीतम ने यह टिकट अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदी थी, जिसका नंबर 452749 था। उन्होंने बताया कि यह टिकट उन्होंने पिछले हफ्ते शहर से आए एक सेवक से खरीदा था। रविवार की सुबह अखबार पढ़ने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी निकल चुकी है।

शुरुआत में प्रीतम को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन लॉटरी एजेंसी के फोन के बाद उन्हें यकीन हुआ कि उनकी लॉटरी सचमुच निकली है। यह खुशखबरी सुनकर प्रीतम और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

A junk dealer in Jalandhar became a millionaire overnight