You are currently viewing पंजाब में कुएं में गिरने से किसान की मौत, सामने आई हादसे की वजह; दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

पंजाब में कुएं में गिरने से किसान की मौत, सामने आई हादसे की वजह; दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

खन्ना: पंजाब के खन्ना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खराब मौसम के चलते एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो गंडुआं गांव के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, 4 मई की रात तेज आंधी और बारिश के कारण मौसम बेहद खराब था। इसी दौरान गगनदीप सिंह किसी काम से घर के बाहर निकले। तूफान और अंधेरे की वजह से उन्हें 35 फीट गहरा कुआं दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गगनदीप को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें फौरन सिविल अस्पताल खन्ना ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया।

हालांकि, लुधियाना पहुंचने पर डॉक्टरों ने गगनदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को खन्ना सिविल अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

सदर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी मनजोत कौर के बयान के आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत आवश्यक कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिससे परिवार में शोक व्याप्त है। गगनदीप सिंह के परिवार में उनकी पत्नी मनजोत कौर के अलावा 8 साल का एक बेटा और 4 महीने की एक मासूम बेटी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

A farmer died after falling into a well in Punjab