You are currently viewing कनाडा में पंजाबी युवक के साथ बड़ी अनहोनी, साढ़े 7 साल पहले गया था विदेश; घर नहीं लौट सका वापिस

कनाडा में पंजाबी युवक के साथ बड़ी अनहोनी, साढ़े 7 साल पहले गया था विदेश; घर नहीं लौट सका वापिस

मानसा: सुनहरे भविष्य की तलाश में विदेशों का रुख करने वाले पंजाब के युवाओं के साथ दुखद घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना कनाडा में हुई है, जहां पंजाब के मानसा जिले के एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

मृतक की पहचान 27 वर्षीय लवदीप सिंह के रूप में हुई है, जो मानसा के मंडली गांव का रहने वाला था। लवदीप लगभग साढ़े 7 साल पहले रोजगार के सिलसिले में कनाडा गया था और वहां ट्रक चलाने का काम करता था।

यह घटना 29 अप्रैल की बताई जा रही है, लेकिन लवदीप के परिवार वालों को इसका पता 2 मई को चला। परिवार ने बताया कि लवदीप की किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, लेकिन उसकी हत्या क्यों की गई, यह अभी जांच का विषय है।

लवदीप के पिता ने बताया कि 29 अप्रैल को वह सरे (Surrey) से टोरंटो की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में उसका ट्रक खराब हो गया। इसके बाद वह अपने कुछ दोस्तों के पास रुक गया। इसी दौरान उसे इंस्टाग्राम पर किसी लड़की के मैसेज आए और उसने लवदीप को अपने पास बुलाया। परिवार का आरोप है कि वहीं कुछ अज्ञात लोगों ने लवदीप की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिजनों ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और लवदीप के शव को जल्द से जल्द भारत वापस लाने की मांग की है। इस घटना से मंडली गांव और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

A big tragedy happened to a Punjabi youth in Canada he had gone abroad