You are currently viewing HC ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस, नवजोत सिद्धू की सुरक्षा को लेकर मांगा जवाब

HC ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस, नवजोत सिद्धू की सुरक्षा को लेकर मांगा जवाब

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर नवजोत सिद्धू की याचिका पर जवाब मांगा है। दरअसल सिद्धू ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने पंजाब सरकार को 6 मई को जवाब देने का आदेश दिया है।

अपनी याचिका में सिद्धू ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सिद्धू को अभी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, उन्होंने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा की मांग की है। याचिका में सिद्धू की तरफ से कहा गया है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

अपनी याचिका में सिद्धू ने बताया कि उन पर खतरे का आंकलन कर केंद्र सरकार ने ही उन्हें Z+ सुरक्षा दी हुई थी। लेकिन रोड रेज में मामले में जब उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई तो सजा के बाद जेल में होने के कारण उनकी सुरक्षा वापिस के ली गई थी। तब उन्हें आश्वाशन दिया गया था कि जब वे सजा पूरी कर जेल से बाहर आएंगे तक उनकी पहले की सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी।

HC issues notice to Punjab government seeks reply regarding security of Navjot Sidhu