तलवंडी साबो: पंजाब के तलवंडी साबो से एक दुखद खबर सामने आई है। 2022 में तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र से किसान संगठनों की ओर से चुनाव लड़ चुके किसान नेता दविंदर सिंह सरन की हत्या कर दी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि खुद दविंदर सिंह सरन के बेटे ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह घटना घरेलू जमीन विवाद से जुड़ी है। बताया गया है कि किसान नेता दविंदर सिंह सरन को उनके बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 10 मई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर चोटों के कारण दविंदर सिंह सरन ने आज (सोमवार) दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही आरोपी बेटे और उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं।
तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक किसान नेता दविंदर सिंह सरन की पत्नी सुखविंदर कौर, निवासी गुरुसर जगा, के बयान पर मृतक के बेटे अमनदीप सिंह और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
Terrible Kaliyug! Farmer leader’s son murdered