चंडीगढ़: पंजाब में लगातार हो रहे हाईवे जाम और रेल रोको जैसे प्रदर्शनों से आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान अब सख्त कार्रवाई के मूड में आ गए हैं। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए प्रदर्शनकारियों को सीधी चेतावनी जारी की है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, पंजाब की सड़कें रोकना या रेल रोकना या आम लोगों को तंग परेशान करने वाले तथा रोजाना के कार्यो में विघ्न डालने वाले कोई भी ऐलान धरने या हड़तालें… पब्लिक के विरूद्ध माने जाएंगे।
उन्होंने सभी संस्थाओं, जत्थेबंदियों और यूनियनों से अपील करते हुए कहा कि विरोध करने के और भी तरीके हैं, सिर्फ लोगों को तंग करना सही नहीं है। सीएम मान ने साफ चेतावनी दी कि ऐसे कृत्य करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फैसला पंजाब के मेहनती लोगों के हित में लिया गया है।
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों पर पंजाब में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनसे जनजीवन प्रभावित हुआ है। विशेष रूप से, हाल ही में शंभू बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन के कारण आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पंजाब सरकार ने सख्ती दिखाते हुए धरना समाप्त करवाकर बॉर्डर खुलवाए थे।
सूत्रों के अनुसार, कुछ किसान नेताओं द्वारा एक बार फिर नए सिरे से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी जारी किए जाने के बाद पंजाब सरकार तुरंत एक्शन मोड में आ गई। खबर है कि इन चेतावनियों के मद्देनजर आज तड़के पुलिस द्वारा एहतियातन कई किसान नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री के ‘एक्स’ पोस्ट और तत्काल पुलिस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार अब सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने वाले प्रदर्शनों के प्रति बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतेगी और सख्ती से निपटेगी।
View this post on Instagram
cm-mann-is-strict-about-the-problems-being-faced-by-the-common-people