You are currently viewing अमृतसर से मुंबई जा रही 1200 KG गोमांस की खेप जब्त, FSL ने की पुष्टि! चिकन बताकर बुक किया गया था पार्सल

अमृतसर से मुंबई जा रही 1200 KG गोमांस की खेप जब्त, FSL ने की पुष्टि! चिकन बताकर बुक किया गया था पार्सल

अमृतसर: अमृतसर से महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल भेजी जा रही 1200 किलोग्राम गोमांस की एक बड़ी खेप को गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर वडोदरा रेलवे पुलिस ने संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की पुष्टि के बाद की। इस मामले में 16 पेटियां गोमांस जब्त किया गया है।

यह बड़ी कार्रवाई तब शुरू हुई जब संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब के प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने वडोदरा में सक्रिय नेहा पटेल को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, गोल्डन टेम्पल ट्रेन के आखिरी डिब्बे में कई पेटियों में भरकर गोमांस भेजा जा रहा था। इस सूचना पर नेहा पटेल ने तुरंत डी स्टाफ के कौशल गोंडालिया को सूचित किया, जिसके बाद 30 अप्रैल को पुलिस टीम ने ट्रेन के उस डिब्बे की जांच करने का फैसला किया।

रेलवे पुलिस जब डिब्बे की जांच करने पहुंची तो उसका दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए दरवाजा खोलने पर जोर दिया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया और अंदर रखी 16 पेटियों को बाहर निकाला गया। पेटियों से आ रही तेज दुर्गंध से इनमें मांस होने की आशंका गहरा गई।

केस को मजबूत बनाने के लिए जब्त किए गए मांस के सैंपल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को भेजे गए। शनिवार को आई FSL रिपोर्ट में साफ तौर पर इस बात की पुष्टि हो गई कि जब्त किया गया मांस गाय का ही था। इस रिपोर्ट के बाद यह मामला धार्मिक भावनाओं और कानून दोनों के लिहाज से बेहद गंभीर हो गया है।

FSL रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 (संबंधित राज्य के गोवंश संरक्षण कानूनों से जुड़ी) और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, यह गोमांस की खेप पंजाब के अमृतसर निवासी विजय सिंह द्वारा मुंबई सेंट्रल निवासी जाफर शब्बीर को भेजी जा रही थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस खेप को बुक करते समय इसे ‘चिकन’ (Chicken) बताकर भेजा जा रहा था। इस गंभीर मामले में अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई और involved लोगों से पूछताछ तेज कर दी है।

1200 KG beef consignment going from Amritsar to Mumbai seized, FSL confirmed