You are currently viewing बड़ी सफलता: पंजाब में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहे थे आर्मी कैंट और एयरफोर्स बेस की जानकारी

बड़ी सफलता: पंजाब में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहे थे आर्मी कैंट और एयरफोर्स बेस की जानकारी

अमृतसर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच, पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये दोनों आरोपी अमृतसर स्थित सेना छावनी (आर्मी कैंट) और वायुसेना अड्डे (एयरफोर्स बेस) से संबंधित अत्यंत संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहे थे।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये जासूस अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी नाम के एक कैदी के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर मामले में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (राजकीय गुप्त अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा जल्द ही इस संबंध में और अधिक विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

डीजीपी गौरव यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े किसी भी षड्यंत्र को पूरी सख्‍ती से कुचला जाएगा और सशस्त्र बलों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Two Pakistani spies arrested in Punjab