You are currently viewing पंजाब में होलसेल किराना व्यापारी से लूटपाट, 5 से 6 बदमाशों ने की वारदात, गल्ले से उड़ा ले गए 5 हजार- 2 बाइकों पर आए थे लुटेरे

पंजाब में होलसेल किराना व्यापारी से लूटपाट, 5 से 6 बदमाशों ने की वारदात, गल्ले से उड़ा ले गए 5 हजार- 2 बाइकों पर आए थे लुटेरे

लुधियाना: शहर के थाना जीवन नगर के पास बीती रात बाइक सवार छह बदमाशों ने एक होलसेल किराना व्यापारी को अपना निशाना बनाया और पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस दौरान दुकानदार को कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे हुई, जब किराना व्यापारी नितिन अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। नितिन के मुताबिक, जब वह स्टॉक चेक करने के लिए दुकान के पिछले हिस्से में गए थे, तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए करीब 5 से 6 युवक दुकान में घुस गए। बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे और उनके हाथों में धारदार हथियार और पिस्तौलें थीं।

दुकान में घुसते ही बदमाशों ने कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी और सीधे कैश बॉक्स की ओर बढ़े। दुकानदार नितिन ने जब उन्हें ललकारा तो बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद वह चुप हो गए।

दुकानदार नितिन ने बताया कि कैश बॉक्स में करीब 50 से 70 हजार रुपये की नकदी थी, लेकिन जल्दबाजी में लुटेरे लगभग 4 से 5 हजार रुपये ही लूट पाए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना तुरंत जीवन नगर पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Wholesale grocery merchant robbed in Punjab