You are currently viewing पंजाब: नशे में धुत व्यक्ति को खाना बनाना पड़ा महंगा, 80 फीसदी चेहरा झुलसा; ऐसे हुआ हादसे का शिकार

पंजाब: नशे में धुत व्यक्ति को खाना बनाना पड़ा महंगा, 80 फीसदी चेहरा झुलसा; ऐसे हुआ हादसे का शिकार

लुधियाना: लुधियाना में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति खाना बनाते समय जलते हुए चूल्हे में मुंह के बल गिर गया। इस हादसे में व्यक्ति का लगभग 80 प्रतिशत चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। चेहरे पर गंभीर छाले होने के कारण उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान अवधेश के रूप में हुई है।

अवधेश की भाभी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अवधेश सराभा नगर इलाके का रहने वाला है और रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है। उन्होंने बताया कि अवधेश को शराब पीने की लत है और वह रोजाना नशे में घर लौटता है। बीती रात जब वह चूल्हे पर खाना बना रहा था, तभी शराब के नशे में संतुलन खो बैठा और सीधे जलते हुए चूल्हे में गिर गया।

चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे नजदीकी क्लिनिक ले गए। क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के तौर पर चेहरे पर मलहम लगाया गया, लेकिन चेहरे पर छाले लगातार बढ़ने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों ने बताया कि अवधेश का लीवर भी खराब हो चुका है और पहले से ही उसका एक पैर टूटा हुआ है। अवधेश की शादी को लगभग 25 साल हो चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अवधेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

Punjab: Cooking food proved costly for a drunk person