You are currently viewing 76वां गणतंत्र दिवस: CM मान ने फहराया तिरंगा, 24 पुलिस अफसरों को मिलेगा अवार्ड

76वां गणतंत्र दिवस: CM मान ने फहराया तिरंगा, 24 पुलिस अफसरों को मिलेगा अवार्ड

पटियाला: भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पंजाब में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज लुधियाना में और सीएम भगवंत मान ने पटियाला में तिरंगा फहराया। इस दौरान पंजाब के 24 पुलिस अधिकारियों को सीएम अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

इनमें से 5 को मुख्यमंत्री रक्षक मेडल और 19 को मुख्यमंत्री उत्तम सेवा मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब सरकार की सिफारिश पर इन नामों की घोषणा की है।

सीएम ने मेयर को पटियाला में सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अब शहर के विकास के कार्य भी किए जाने हैं और उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

76th Republic Day: CM Mann unfurls the tricolor, 24 police officers will get awards