You are currently viewing 40 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामला: पंजाब में AAP विधायक के ठिकानों पर CBI की रेड, 94 साइन किए ब्लैंक चेक बरामद

40 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामला: पंजाब में AAP विधायक के ठिकानों पर CBI की रेड, 94 साइन किए ब्लैंक चेक बरामद

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब के संगरूर में तीन स्थानों पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जसवंत सिंह के घर से सीबीआई की टीम को 94 साइन किए हुए ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं। इसके अलावा की आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी अभी भी जारी है। आपको बता दें कि जसवंत सिंह गज्जन माजरा पंजाब के संगरूर (अमरगढ़) से विधायक हैं। सीबीआई ने उनके मलेरकोटला इलाके में स्थित ठिकाने पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह जसवंत सिंह का पैतृक घर है।