You are currently viewing पंजाब: बिजली की तारों की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक

पंजाब: बिजली की तारों की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक

नाभा: नाभा ब्लॉक के गांव छीटांवाला में ईंट भट्ठे पर मिट्टी लाने गए एक युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। गांव कोट कला निवासी 23 वर्षीय जसवीर सिंह की करंट की तारों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के शव को नाभा के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, जसवीर सिंह ईंट भट्ठे पर मिट्टी उतारने के बाद मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया था। इस दौरान उसके सिर के ऊपर से गुजर रही करंट की तारों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जसवीर सिंह को नाभा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जसवीर सिंह अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था।

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जसवीर सिंह ईंट भट्ठे पर मिट्टी उतारने के बाद चाय का गिलास लेकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके सिर के ऊपर करंट की तारें गुजर रही हैं। तारों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नाभा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि जसवीर सिंह की मौत करंट लगने के कारण हुई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

23-year-old youth dies tragically in punjab