You are currently viewing पंजाब में 100 और खनन स्थलों की होगी नीलामी, दक्षिणी इलाकों में पोटाश के भंडार मिलने से जगी उम्मीद

पंजाब में 100 और खनन स्थलों की होगी नीलामी, दक्षिणी इलाकों में पोटाश के भंडार मिलने से जगी उम्मीद

चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सस्ती रेत और बजरी मुहैया कराने के लिए 100 और खनन स्थलों की नीलामी करने की तैयारी में है। इससे पहले पंजाब माइनर मिनरल्स पॉलिसी 2023 के तहत 74 स्थलों की नीलामी की जा चुकी है। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने दी।

मंत्री गोयल ने एक महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में पोटाश के भंडार मिले हैं। ये भंडार राजस्थान से सटे जिलों में पाए गए हैं। इस खोज की जानकारी केंद्र सरकार के साथ साझा की गई है। गौरतलब है कि भारत में पोटाश का उत्पादन नहीं होता और इसे विदेशों से आयात किया जाता है।

मंत्री ने बताया कि जल्द ही इन स्थलों का दौरा किया जाएगा और उसके बाद दिल्ली में केंद्र सरकार के साथ एक बैठक होगी। यदि रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो इससे पंजाब की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है। इसके अतिरिक्त, मालवा नहर बनाने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया गया है।

100 more mining sites will be auctioned in Punjab