You are currently viewing अमृतसर बस स्टैंड से तीन अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 14 कारतूस बरामद, निशाने पर थे ये लोग

अमृतसर बस स्टैंड से तीन अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 14 कारतूस बरामद, निशाने पर थे ये लोग

अमृतसरः अमृतसर बस स्टेंड से पंजाब पुलिस की राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, अपराधियों की पहचान बलजीत सिंह, मंजीत सिंह दोनों अमृतसर निवासी और जगदेव सिंह फिरोजपुर निवासी के तौर पर हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उपरोक्त अपराधी अलग-अलग कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े हुए हैं और राज्य में कट्टरपंथी गतिविधियों में सक्रिय रूप जुड़े हुए हैं। तीनों फेसबुक के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे और राज्य में होने वाली घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने यह भी बताया कि इन आरोपियों ने अपनी योजना काे अंजाम देने के लिए इंदौर, मध्य प्रदेश से हथियारों की खरीद की थी। बरामद हथियारों कहां से बने है इसका पता लगाया जा रहा है और हथियारों का वितरण करने वाले की पहचान की जा रही है।