You are currently viewing डिप्स यू.ई-1 में गोल्डन मीट, भारत के महान योद्धाओं की दिखाई झलक
Golden meat in dips

डिप्स यू.ई-1 में गोल्डन मीट, भारत के महान योद्धाओं की दिखाई झलक

Golden meat in dips

जालंधर- भारत के सुनहरी समय को दिखाने तथा महावीरों की गाथा दो दिखाने के उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेका-1 के प्रांगण में गोल्डन मीट का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्स चेन की वाईस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर तथा चीफ एडवाईज़र डा. जसमीत कौर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाका मुख्य अतिथि द्वारा पारम्पारिक तरीके से ज्योंकि प्रज्जवलित करते हुए किया गया। पांचवीं से आठवीं कक्षा विद्यार्थियों के आयोजित इस मीट में भारत की पुरातन संस्कृति तथा शूरवीरों की गाथा की झलक को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने माहाराणा प्रताप के जीवन पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत करते हुए उनकी बहादुरी से सबको परिचित करवाया। छटी कक्षा के विद्यार्थियों ने देश की साहसी वीरांगणा झंासी की रानी तथा देश के प्रति उनके बलिदान से सबको परिचित करवाया। सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिवाजी मराठा तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मैसूर के शेर टीपू सुल्तान के जीवन पर आधारित घटनाओ व उनकी उपलब्धियों को सजीव चित्रित किया। इन सभी नाट्य मंचन को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों के लिए रोचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि एेसे संगमंच द्वारा बच्चों की प्रभिा में निखार आता है तथा उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल की मेधावी छात्रा दिवांशी , मानवी तथा दीपांक्ष ने किया।
कैप्शन- कार्यक्रम दौरान प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी।