You are currently viewing जालंधर के SSP रहे एआईजी क्राइम हेड क्वार्टर हरमिंदर संधू ने नोकरी से दिया इस्तीफा, अकालीदल की टिकट पर इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

जालंधर के SSP रहे एआईजी क्राइम हेड क्वार्टर हरमिंदर संधू ने नोकरी से दिया इस्तीफा, अकालीदल की टिकट पर इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

 

जालंधर (PLN)हरमोहन संधू पूर्व अकाली मंत्री सतवंत कौर संधू के बेटे जालंधर के SSP रहे 50 वर्षीय हरमोहन सिंह संधू ने नौकरी से 10 वर्ष पूर्व ही इस्तीफा दे दिया है। अभी संधू की 10 साल की नौकरी बची थी।

बतौर एआईजी क्राइम हेडक्वार्टर चंडीगढ़ में तैनात संधू का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। 

सूत्रों अनुसार सुखबीरर बादल संधू को फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतार सकता है।

आप को बता दे कि संधू परिवार करीब 6 दशकों से अकाली दल से जुड़ा है। संधू की माता 37 साल की उम्र में ही अकाली सरकार की सबसे छोटी विधायिका थी। संधू की भाभी जगमीत कौर को अकाली सरकार ने राइट टू सर्विस कमिश्नर नियुक्त किया था।