You are currently viewing महिला आयोग ने मांगा चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा, चेयरपर्सन बोलीं- चन्नी को पंजाब का सीएम बनाना शर्मनाक, उन्‍हें पद से हटाया जाए

महिला आयोग ने मांगा चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा, चेयरपर्सन बोलीं- चन्नी को पंजाब का सीएम बनाना शर्मनाक, उन्‍हें पद से हटाया जाए

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा यौन प्रताड़ना – ‘मी टू’के एक मामले में पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा है। शर्मा ने सोमवार काे यहां जारी एक बयान में कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि एक ऐसा व्यक्ति पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया है जिस पर यौन प्रताड़ना के आरोप है। उन्होंने कहा कि ये बहुत आपत्तिजनक है तथा किसी और को ऐसे अनुभव से नहीं गुजरना चाहिए जो एक महिला भारतीय प्रशासनिक अधिकारी को हुआ। उन्होंने कहा कि चन्नी को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में कल्पना की जा सकती है। जब एक महिला प्रशासनिक अधिकारी को न्याय नहीं मिल रहा हो तो कांग्रेस किसी सामान्य महिला की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एक महिला होने के बावजूद ‘मी टू’ के आरोपी को मुख्यमंत्री बना रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस घटना का नोटिस लिया था लेकिन राज्य सरकार ने चन्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का पद एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया है जिसने वर्ष 2018 में एक महिला अधिकारी को अनुचित फोन संदेश दिया था।

Women’s Commission demands resignation of Charanjit Singh Channi, Chairperson speaks- It is shameful to make Channi CM of Punjab, she should be removed from the post