You are currently viewing पंजाब सीमा पार से आए ड्रोन हमले में घायल महिला की मौत, लुधियाना में चल रहा था इलाज, परिवार के दो सदस्य अभी भी उपचाराधीन

पंजाब सीमा पार से आए ड्रोन हमले में घायल महिला की मौत, लुधियाना में चल रहा था इलाज, परिवार के दो सदस्य अभी भी उपचाराधीन

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती गांव खाई फेमे में बीते दिनों सीमा पार से आए ड्रोन हमले में घायल एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हुए थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, 9 मई की रात गांव खाई फेमे में एक ड्रोन द्वारा हमला किया गया था। इस हमले की चपेट में आकर गांव निवासी लखविंदर सिंह का परिवार घायल हो गया था। हमले के दौरान हुए धमाके और आग के कारण लखविंदर सिंह (55), उनकी पत्नी सुखविंदर कौर (50) और उनके छोटे बेटे जसवंत सिंह (24) बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

घटना में सुखविंदर कौर और उनके पति लखविंदर सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे। डॉक्टरों के मुताबिक, सुखविंदर कौर लगभग 100 प्रतिशत और लखविंदर सिंह 72 प्रतिशत तक जल चुके थे। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत फिरोजपुर के बागी अस्पताल से लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

वहीं, हमले के दौरान लोहे की एक नुकीली वस्तु लगने से बेटे जसवंत सिंह के पैरों में गहरी चोटें आई थीं। उनका इलाज अभी भी फिरोजपुर के बागी अस्पताल में चल रहा है, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती सुखविंदर कौर ने इलाज के दौरान बीती आधी रात के करीब आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद से गांव खाई फेमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

आज सुखविंदर कौर का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। महिला की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।

Woman injured in drone attack from across Punjab border dies