You are currently viewing DIPS में वेजीटेबल प्रिंटिंग गतिविधि आयोजित

DIPS में वेजीटेबल प्रिंटिंग गतिविधि आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): शिक्षा, खेल तथा सह-सहायक गतिविधियां हर छात्र के जीवन का अभिन्न अंग है। जो न केवल विद्यार्थी में हर पल कुछ नया करने की चाह पैदा करती है बल्कि उनके जीवन में रंग भरते हुए उन्हें विकास के पथ पर अग्रसर करते है। यह शब्द डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित आनलाईन वेजीटेबल प्रिंटिंग गतिविधि दौरान कहे। उन्होंने कहा कि प्री-विंग की इस गतिविधि द्वारा विद्यार्थियों को रंगों की पहचान के साथ-साथ सब्किायों तथा उनके आकार के बारे में भी ज्ञान प्राप्त होगा।

डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों में आयोजित वेजीबेटल प्रिंटिंग प्रतियोगिता में प्री-विंग के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों के चार्ट पेपर का प्रयोग करते हुए विभन्न फलों तथा सब्किायों को रंगों के माध्यम से पेपर पर प्रिंट किया। प्रिंटिंग दौरान विद्यार्थियों ने प्याज, भिंडी, टमाटर, करेला, शिमला मिर्च, बुट्टा आदि का प्रयोग करते हुए अपनी कला को कागका पर प्रिंट किया। इस दौरान सभी स्कूलों के प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों को गतिविधि में भाग लेने पर प्रोत्साहित किया तथा कहा कि वह विद्यार्थियों की कला को और निखारने के लिए व्ह भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाते रहेंगे।