You are currently viewing पंजाब में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर के साथ टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत; 3 बहनों का इकलौता भाई था मृतक, इलाके में शोक की लहर

पंजाब में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर के साथ टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत; 3 बहनों का इकलौता भाई था मृतक, इलाके में शोक की लहर

फाजिल्का: फाजिल्का-मलोट रोड पर स्थित गांव आलमवाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ-बेटे की मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार और गांव में मातम पसर गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के गांव नूरपुरा निवासी 27 वर्षीय सुखमनदीप सिंह पुत्र हरबंस सिंह अपनी 55 वर्षीय मां जसविंदर कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मलोट में रिश्तेदारी से अपने गांव वापस आ रहे थे। जब वे आलमवाला गांव के पास पहुँचे, तो उनकी बाइक सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुखमनदीप और उनकी मां जसविंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए दोनों को मलोट के सिविल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक सुखमनदीप सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था। इस आकस्मिक घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके गांव नूरपुरा में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Tragic accident in Punjab