You are currently viewing Tokyo Olympics: भारत को एक और बड़ी कामयाबी, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बनीं दीपिका कुमारी

Tokyo Olympics: भारत को एक और बड़ी कामयाबी, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बनीं दीपिका कुमारी

नई दिल्ली: दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट ऑफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांच सेटों के बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर था। दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूट ऑफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया।

एक तीर के शूटआफ में शुरुआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6-5 से जीता। तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी इवेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई। अब उनकी अगली भिड़ंत आज ही सुबह 11:30 बजे होनी है। इसके अलावा भारतीय तीरंदाज अतनु दास भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। अतनु दास ने गुरुवार को दूसरे दौर के बेहद रोमांचक मुकाबले में दो बार के ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के ओ जिन्ह्येक को शूट ऑफ में हराया था।

अगले दौर में अतनु दास का सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा, जो लंदन ओलंपिक के व्यक्तिगत रजत पदक विजेता हैं। फुरुकावा यहां कांस्य पदक जीतने वाली जापान की टीम का हिस्सा भी थे। अतनु दास और दीपिका कुमारी ने पिछले साल जून में शादी की थी। आज दीपिका के मैच के दौरान वह मौजूद थे और अपनी पत्नी का उत्साह बढ़ाते हुए भी दिखे।

Tokyo Olympics: Another big success for India, Deepika Kumari became the first Indian archer to reach the Olympic quarter finals