You are currently viewing यह है लुधियाना की वो 4 मस्जिदें जहां फूट सकता है कोरोना बम, मलेरकोटला का Positive तबलीगी अकील को लेकर मैजिस्ट्रेट ने किया ALERT; नीचे पढ़ें पूरी खबर

यह है लुधियाना की वो 4 मस्जिदें जहां फूट सकता है कोरोना बम, मलेरकोटला का Positive तबलीगी अकील को लेकर मैजिस्ट्रेट ने किया ALERT; नीचे पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ः पंजाब के मलेरकोटला में एक 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसने पंजाब सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। इस मरीज की पहचान अकील के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को उक्त मरीज को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया जहां उसका टेस्ट सैंपल जांच के लिए भेजा गया। 9 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

अब परेशान करने वाली बात ये हैं कि संक्रमित पाए जाने से पहले अकील ने लुधियाना में चार मस्जिदों का दौरा किया था, जिसकी सूची इस प्रकार है…
पोहीर मस्जिद – पांच मार्च
घुंघराणा मस्जिद- 9 मार्च
किला रायपुर मस्जिद- 13 मार्च
सरींअ मस्जिद- 16 मार्च

अब आप अंदाजा लगा सकते है कि आने वाली स्थिति कितनी खतरनाक हो सकती है। संगरुर जिला मैजिस्ट्रेट ने लुधियाना जिला मैजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत करवाया। हालात को देखते हुए लुधियाना में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इसपर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाती है।

उधर, संगरूर डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने नागरिकों से अपील है कि जोभी इस व्यक्ति के संपर्क में आया है, वह स्व एकांतवास में जाकर इस संबंधी सूचना हैल्प लाइन नंबर 01672 -232304 पर दे, जिससे सैंपल लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है।